जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार
Sultanpur News - कादीपुर में एक जानलेवा हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। दोनों ने मुरादाबादी चिकन एवं बिरयानी की दुकान पर हमला किया, जिसमें दुकानदार ने चाकू और पिस्टल से हमला किया। पुलिस...

कादीपुर, संवाददाता। जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गुरुवार 24 अप्रैल शाम लगभग पाच बजे कोतवाली क्षेत्र के कटसारी गांव के सौरभ एवं ओम प्रकाश ने कस्बे में टाउन एरिया मोड़ के पास स्थित मुरादाबादी चिकन एवं बिरयानी की दुकान से बिरयानी पैक कराया था। ऑनलाइन पैसे का भुगतान किया। दुकानदार पैसा मिलने के बाद अपने दो अन्य साथियों के साथ दुकान के काउंटर से चाकू एवं पिस्टल तथा लोहे की राड लेकर बाहर निकला और फायर कर दिया लेकिन मिस हो गया। फिर लोहे की राड से मार कर दोनों लोगों को घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अब्दुल्ला एवं दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया । शनिवार को पुलिस ने अब्दुल्ला एवं विकास को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।