सुलतानपुर-बाइक चोर अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल
Sultanpur News - जयसिंहपुर पुलिस ने एक बाइक चोर को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद की गई है। आरोपी पर पहले से चोरी और आयुध अधिनियम के तहत सात मुकदमे दर्ज हैं। उसे...

बरौंसा, संवाददाता। जयसिंहपुर पुलिस ने शुक्रवार रात को बाइक चोर को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से अवैध असलहा, जिन्दा कारतूस और चोरी की बाइक को बरामद किया है। पुलिस ने बाइक चोर को जेल भेजने की कार्रवाई की है। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र मीरपुर सरैया निवासी आलोक पाण्डेय की बाइक 22 अप्रैल की शाम बेलहरी रोड बरौंसा से चोरी हो गई थी। मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस बाइक और चोर की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार रात करीब सवा दो बजे बिरसिंहपुर एक्सप्रेस-वे के करीब से कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बरौंसा चौकी इंचार्ज निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा और पुलिस टीम ने मोतिगरपुर थानाक्षेत्र ढेमा निवासी एवादुल्ला पुत्र जैनुल्ला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से बरौंसा से चोरी हुई बाइक को बरामद किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने एवादुल्ला के पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस को बरामद किया है। आरोपित के ऊपर पूर्व में चोरी और आयुध अधिनियम सहित कुल सात मुकदमा दर्ज है। कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।