अमृत योजना की पाइपलाइन में लगीं टोटियां
Sultanpur News - हिन्दुस्तान असर दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर कस्बे के बभनइया पूरब मोहल्ले में अमृत 2.0 योजना

हिन्दुस्तान असर दोस्तपुर, संवाददाता
दोस्तपुर कस्बे के बभनइया पूरब मोहल्ले में अमृत 2.0 योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने में हुई बड़ी लापरवाही का हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशन हुआ। जिसका तत्काल असर देखने को मिला। दरअसल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन तो बिछा दी गई थी। लेकिन कई स्थानों पर पानी के नल (टोटियां) नहीं लगाए गए थे और टेस्टिंग शुरू कर दी गई थी।
इस लापरवाही के चलते अनेक जगहों से पानी लगातार सड़क पर बहने लगा। जिससे अमूल्य जल की भारी बर्बादी हुई। इसके साथ ही, सड़क पर पानी फैलने से राहगीरों और वाहन चालकों को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस गंभीर समस्या को 'हिन्दुस्तान' ने 27 अप्रैल के अंक में 'बिना टोटियां लगाए ही शुरू कर दी पानी की सप्लाई' शीर्षक के साथ प्रमुखता से उठाया। इस खबर के प्रकाशित होते ही संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया। परिणामस्वरूप, सुबह ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उन सभी पाइपलाइनों में टोटियां लगा दी गईं, जहां पहले नहीं थीं। इस तत्परता से किए गए कार्य के बाद अब सड़कों पर पानी का रिसाव पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे जल की बर्बादी रुक गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।