Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsNeglect in Primary School Education Teachers Absent and Midday Meal Issues

प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील नहीं बन रहा

Sultanpur News - प्राथमिक विद्यालय ढाखापुर में शिक्षक अनुपस्थित हैं और मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है। प्रधानाध्यापक बबिता सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक समय पर नहीं आते। खंड शिक्षा अधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 27 April 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील नहीं बन रहा

चांदा, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय ढाखापुर की शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। शनिवार पता चला कि विद्यालय में दो शिक्षक नहीं पहुंचे हैं न ही कोई उनकी सूचना ही है। वहीं विद्यालय में छात्रों के लिए मध्यान्ह भोजन ही बन रहा है। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्रामसभा ढाखापुर में नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। सूचना बोर्ड के अनुसार वैसे तो यहां पर एक प्रधानाध्यापक सहित दो सहायक अध्यापक व तीन शिक्षा मिश्र शिक्षक के रूप में तैनात हैं। परन्तु शनिवार को यहां दो शिक्षक गायब रहे। जब मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली गयी तो जानकारी मिली कि भोजन भी नही बन रहा है। इस सम्बन्ध में जब वहा तैनात प्रधानाध्यापक बबिता सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया गया। वहीं ग्रामीण रमेश ने बताया कि विद्यालय में समय से शिक्षक नहीं आते है न ही मिड डे मील का भोजन ही बन रहा है। इस सम्बन्ध में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर कामैचा उदयराज मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें