Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsMGNREGA Workers Demand Registration for Employment in New Nagar Panchayat

नगर पंचायत में मजदूरों के पंजीकरण कराने की मांग

Sultanpur News - लंभुआ, संवाददातानगर पंचायत में मजदूरों के पंजीकरण कराने की मांगनगर पंचायत में मजदूरों के पंजीकरण कराने की मांगनगर पंचायत में मजदूरों के पंजीकरण कराने

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 18 Feb 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत में मजदूरों के पंजीकरण कराने की मांग

लंभुआ, संवाददाता नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद यहां के मनरेगा मजदूर बेरोजगार हो गए। इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नगर श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराकर नगर पंचायत क्षेत्र में होने वाले कार्यों में इन मजदूरों की सहभागिता सुनिश्चित करने की मांग की गई। जिससे बेरोजगार हुए मजदूर फिर से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।

लंभुआ नगर पंचायत कृष्णा नगर वार्ड के सभासद राजेंद्र यादव ने अधिशाषी अधिकारी अमित सिंह को ज्ञापन सौंप कर अवगत करवाया कि शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों को काटकर नगर पंचायत क्षेत्र बनाया गया है। नगर पंचायत क्षेत्र जब ग्रामीण क्षेत्र था तब यहां के मनरेगा मजदूर मनरेगा योजना के अंतर्गत गांव में मजदूरी का कार्य करते थे और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। जब से नगर पंचायत अस्तित्व में आया तब से नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों के मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। सभासद श्री यादव ने ईओ से मांग किया कि इन सभी मजदूरों का मनरेगा योजना की तरह नगर श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाकर श्रमिक कार्ड उपलब्ध करवाने की कृपा करें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र में होने वाले कार्यों में इन मजदूरों को वरीयता दी जाए। जिससे यह मजदूर अपना तथा अपने परिवार का पहले की तरह भरण पोषण कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें