Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsMajor Cattle Smuggling on Purvanchal Expressway Uncovered

सुलतानपुर:पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते प्रतिबंधित मवेशियों की तस्करी

Sultanpur News - जयसिंहपुर, संवाददाता पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से प्रतिबंधित मवेशियों की तस्करी बड़े पैमाने पर

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 18 Feb 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर:पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते प्रतिबंधित मवेशियों की तस्करी

जयसिंहपुर, संवाददाता पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से प्रतिबंधित मवेशियों की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। अब तक की पुलिस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो चुका है। वहीं कार्रवाई में कई दर्जन मवेशियों को गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित किया जा चुका है । ऐसा माना जाता है कि एक्सप्रेस वे के रास्ते पशु तस्करी आसान हो चुकी हैं।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते 12 जनवरी 2024 को जयसिंहपुर पुलिस ने कंटेनर पर लाद कर ले जाए जा रहे 20 गोवंशों को वाहन और चालक समेत एक्सप्रेस वे पर पकड़ा था। इसके बाद बीते सोमवार की सुबह भी ट्रक पर लादकर ले जाए जा रहे 25 की संख्या में गोवंशों को वे पर जयसिंहपुर पुलिस ने पकड़ा । इसके पहले शनिवार को एक्सप्रेस वे के समीप टांडा बंदा हाईवे पर महमूदपुर सलाहपुर के पास से जयसिंहपुर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक प्रतिबंधित मवेशियों से लदे ट्रक को पकड़ा था। इससे साफ़ है कि पशुओं के तस्कर हाईवे और एक्सप्रेस वे के रास्ते को तस्करी के लिए आसान समझ रहे हैं। बताया जाता है की बंद ट्रकों पर प्रतिबंधित मवेशियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस से ले जाने में तस्करों को आसानी होती है, उन्हें संदेह होने पर ही चेक किया जाता है। संदेह या पुलिस के पास सूचना न होने की स्थिति में पशु तस्कर वाहन पर प्रतिबंधित मवेशियों को आसानी से लेकर पार हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें