Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsInvestigation Launched into Labor Discrepancies at Amrit Sarovar Construction Site in Lambhua

बीडीओ ने पुरानी ईंट उखड़वा कर मस्टर रोल किया जीरो

Sultanpur News - ऑनलाइन वेबसाइट पर 76 मजदूर मौके पर मिले थे पांच मजदूरबीडीओ ने पुरानी ईंट उखड़वा कर मस्टर रोल किया जीरोबीडीओ ने पुरानी ईंट उखड़वा कर मस्टर रोल किया जीर

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 1 Feb 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
बीडीओ ने पुरानी ईंट उखड़वा कर मस्टर रोल किया जीरो

ऑनलाइन वेबसाइट पर 76 मजदूर मौके पर मिले थे पांच मजदूर लंभुआ के अवसानपुर में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का मामला

(खबर का असर)

लंभुआ] संवाददाता

निर्माणाधीन अमृत सरोवर में अनियमितता की शिकायत को हिंदुस्तान ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से उठाया था और खबर का असर यह रहा की खंड विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और पुरानी ईंट उखड़वा कर मस्टर रोल जीरो कर दिए।

लंभुआ विकासखंड क्षेत्र के अवसानपुर ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत निधि से 38 लाख 39 हजार रुपए की लागत से अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। सरोवर का निर्माण 11 जून वर्ष 2024 से शुरू हुआ था और अभी चल रहा है। अमृत सरोवर की चारों तरफ मौजूदा समय में जो खड़ंजा बनाने का कार्य कराया जा रहा है, उसमे नई ईंट का प्रयोग ना करके पुरानी ईंट का प्रयोग किया जा रहा था और 29 जनवरी की ऑनलाइन मनरेगा वेबसाइट पर अपलोड की गई डाटा की माने तो 76 मजदूर काम करने के लिए लगाए गए थे, लेकिन मौके पर जाने पर वहां पर सिर्फ पांच मजदूर ही कार्य करते दिखाई पड़े। शुक्रवार के अंक में हिंदुस्तान ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था और खबर का असर यह रहा की खंड विकास अधिकारी आलोक आर्या स्वयं मौके पर जाकर पुरानी ईंट को उखड़वा दिए और मस्टर रोल जीरो कर दिए। निर्माणाधीन अमृत सरोवर में अनियमिता की शिकायत किसान नेता धीरेंद्र सिंह ने भी मुख्यमंत्री से लेकर तमाम उच्च अधिकारियों से की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें