धोखाधड़ी में कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की
Sultanpur News - सुलतानपुर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित मो. हलीम ने पासपोर्ट बनवाने के लिए इमरान सिद्दीकी को 1.20 लाख रुपए दिए, जिसने उसे नकली वीजा दिया। कोर्ट ने नगर कोतवाल से रिपोर्ट...

सुलतानपुर। विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी और धोखाधड़ी कर नकली वीजा देने के मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर सीजेएम नवनीत सिंह ने नगर कोतवाल से रिपोर्ट तलब की है। पीड़ित पक्ष के वकील एस. सिद्धार्थ विद्रोही ने कोर्ट को बताया कि पुलिस आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर रही है। अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र के सोनखरी निवासी मो. हलीम को ओमान भेजने के लिए पासपोर्ट बनवाने के नाम पर शहर के राहुल चौराहा निवासी इमरान सिद्दीकी ने एक लाख 20 हजार रूपए लिए थे। उसने धोखाधड़ी कर हलीम को नकली बीजा दिया। शिकायत पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। हलीम की पत्नी जैनब सैय्यद की अर्जी पर कोर्ट के आदेश से मुकदमा तो दर्ज किया गया, लेकिन आरोपी पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।