सुलतानपुर-दो जलपान की दुकान जली, कई लाख का नुकसान
Sultanpur News - चांदा में शनिवार को लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जलपान की दुकान में अचानक आग लग गई। आग के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग ने पास की एक अन्य दुकान को भी प्रभावित किया।...

चांदा, संवाददाता। अज्ञात कारणों के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन लखनऊ-वाराणसी के किनारे स्थित जलपान की दुकान में शनिवार को दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने के चलते दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पड़ोस के प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत रामगंज निवासी श्याम बहादुर यादव उर्फ कल्लू पुत्र राम अवतार यादव चांदा कोतवाली के दौदापुर गांव के समीप फोरलेन हाईवे किनारे जलपान की छोटी सी दुकान चलाते थे। शनिवार की दोपहर को दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के चलते अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते आग ने बगल में स्थित शिवाजी दुबे, सभाजीत दुबे निवासी ग्राम पहितियापुर थाना बदलापुर जौनपुर की दुकान के छप्पर को भी अपने चपेट में ले लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन तब तक वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल और श्याम बहादुर की दुकान में रखी फ्रिज समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने के चलते भोला की दुकान छप्पर समेत समानों को क्षति पहुंची है। दोनों दुकानों से कई लाख की क्षति हुई। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना के बाद डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।