Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsEducational Tour of PM Shri Kesh Kumari Girls College Concludes Successfully

अध्ययन यात्रा को डीआईओएस व डीसी ने किया रवाना

Sultanpur News - सुलतानपुर के पीएमश्री केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण गुरुवार को समाप्त हुआ। प्रधानाचार्या पल्लवी सिंह के नेतृत्व में छात्राएं अयोध्या के कृषि विश्वविद्यालय गईं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 20 Feb 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
अध्ययन यात्रा को डीआईओएस व डीसी ने किया रवाना

सुलतानपुर,संवाददाता। नगर स्थित पीएमश्री केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की बालिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण गुरुवार को समाप्त हुआ। प्रधानाचार्या पल्लवी सिंह के नेतृत्व छात्राओं के दल को जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक आखिलेश पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के लिए रवाना किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने शैक्षणिक भ्रमण के महत्व पर प्रकाश डाला। भ्रमण के दौरान छात्राओं को मशरूम एवं स्पान उत्पादन इकाई, एग्रीकल्चर विभाग जैव उर्वरक कीटनाशक उत्पादन विभाग में भ्रमण कराया गया और छात्राओं को उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रधानाचार्या पल्लवी सिंह ने कहा कि शैक्षणिक यात्रा छात्राओं को सीखने में मदद कर यथार्थ से परिचित कराती हैं तथा कक्षा कक्ष के बाहर प्रकृति से निकटता स्थापित कराती हैं। इस अध्ययन यात्रा में कालेज की शिक्षिकाओं में खुर्शीद अनवर,सुनीता सरोज ,मंजरी यादव, सुमन,ज़ाकिया खातून, डॉ. मुक्ता सिंह, अंजना सिंह, साधना त्रिपाठी आदि ने सहयोग किया। यात्रा के सकुशल पूरा होने पर प्रधानाचार्या पल्लवी सिंह ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें