दोस्तपुर-सूरापुर मार्ग पर जानलेवा गड्ढे, दुर्घटना की आशंका
Sultanpur News - दोस्तपुर और सूरापुर को जोड़ने वाली सड़क पर कई खतरनाक गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों को जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी प्रशासन से इन गड्ढों को भरने और सड़क की स्थायी मरम्मत की मांग कर...

दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर और सूरापुर को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों खतरों से भरी पड़ी है। राहगीरों के लिए यह मार्ग अब सुगम नहीं रहा है। सड़क पर जगह-जगह पैचवर्क उखड़ा हुआ है और गड्ढे भी मौजूद हैं। लेकिन सबसे चिंताजनक बात यह है कि सड़क के किनारों पर कई ऐसे विशाल गड्ढे बन गए हैं। जो किसी भी पल एक बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन खतरनाक गड्ढों के कारण आए दिन वाहन अनियंत्रित होते-होते बच रहे हैं। रात के अंधेरे में तो यह मार्ग और भी खतरनाक हो जाता है, क्योंकि गड्ढे दिखाई नहीं देते। दोपहिया वाहन और साइकिल सवार सबसे अधिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इस मार्ग पर पानी टंकी के पास एक शॉर्प टर्न भी है। इसी टर्न के पास दोनों पटरियों पर कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ है। यहीं पर कुछ दिनों पहले दो बाइकों के टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि कुछ माह पहले दो कार सवार भी आपसी भिड़ंत का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में ये स्थान और ये सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र में तब्दील होता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि दोस्तपुर-सूरापुर मार्ग पर बने इन जानलेवा गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाए और सड़क की स्थायी मरम्मत कराई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।