सुलतानपुर-पति समेत तीन पर चलेगा दहेज उत्पीड़न का केस
Sultanpur News - सुलतानपुर में विवाहिता मोनिका ने दहेज के लिए पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। विवाह 10 दिसंबर 2017 को हुआ था। मोनिका का आरोप है कि ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते...

सुलतानपुर, संवाददाता। विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से निकालने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने पति समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश नगर कोतवाल को दिया है। कोतवाली नगर के करौंदिया निवासी सुरेश कुमार मिश्रा की पुत्री मोनिका का विवाह सुमित मिश्रा के साथ 10 दिसंबर 2017 को हुआ था। मोनिका ने आरोप लगाया कि विवाह में मिले दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज के रूप में कार की मांग कर प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर 16 दिसम्बर 2023 को स्त्री धन छीनकर तथा मारपीट कर पति ने उसके मायके मोहल्ला करौदिया में लाकर छोड़ दिया। अम्बेडकर नगर जिले के आशापार निवासी पति सुमित मिश्रा, ससुर सुरेश कुमार मिश्र और सास कलावती पर कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।