सुलतानपुर-कोर्ट से आरोपी की गिरफ्तारी पर लगी रोक
Sultanpur News - सुलतानपुर में आत्महत्या को उकसाने के आरोपी अनुराग जायसवाल की गिरफ्तारी पर सेशन जज लक्ष्मीकांत शुक्ला ने रोक लगा दी है। राकेश यादव ने 27 अगस्त 2024 को आत्महत्या की थी, जिसके पीछे आरोपितों का नाम है।...

सुलतानपुर। आत्महत्या को उकसाने के आरोपी अनुराग जायसवाल की गिरफ्तारी पर सेशन जज लक्ष्मीकांत शुक्ला ने रोक लगा दी है। आरोपी के वकील अरविंद सिंह राजा ने अर्जी पर कहा कि चिकित्सक ने राकेश को मानसिक बीमार बताया था और आरोपी के उकसाने का कोई रोल नहीं हैं। मुंशीगंज थाना के सराय खेमा निवासी राकेश यादव ने 27 अगस्त 2024 को आत्महत्या कर ली थी। जिसमें अनुराग जायसवाल, तूफान सिंह, विशाल सिंह व हंसराज मौर्य पर के दर्ज हुआ। राकेश ने ड्रीम 11 गेम में तीन लाख 56 हजार रूपए जीते थे। आरोप है कि इसकी वसूली के लिए आरोपी राकेश को धमकी देते थे जिससे तंग होकर उसने आत्महत्या कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।