गृहमंत्री के बयान पर सक्रिय रही खुफिया एजेंसी,नहीं मिला पाकिस्तानी
Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान पर कि देश में

सुलतानपुर, संवाददाता केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान पर कि देश में कोई पाकिस्तानी नहीं रहने पाएगा पर जिले की पुलिस व खूफिया विभाग सक्रिय हो गया। लेकिन पुलिस व खूफिया एजेंसी की जांच में कोई पाकिस्तानी नहीं मिला।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से गृहमंत्री अमित शाह पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गए हैं। शनिवार को गृहमंत्री ने यह भी बयान दिया कि जिले में कोई पाकिस्तानी नहीं रहने पाएगा। गृहमंत्री के बयान के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, स्थानीय जांच आफीसर नितिन भारती पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट तलब किया। इसके साथ ही सभी थानों से भी रिपोर्ट मंगवाई गई कहीं पर किसी पाकिस्तानी होने की पुष्टि नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।