Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsAmit Shah s Statement on Pakistanis Prompts Police Vigilance in Sultanpur

सुलतानपुर-गृहमंत्री के बयान पर सक्रिय रही खूफिया एजेंसी,नहीं मिला पाकिस्तानी

Sultanpur News - सुलतानपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद कि जिले में कोई पाकिस्तानी नहीं रहेगा, पुलिस और खूफिया विभाग सक्रिय हो गए। जांच में कोई पाकिस्तानी नहीं मिला है। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 27 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-गृहमंत्री के बयान पर सक्रिय रही खूफिया एजेंसी,नहीं मिला पाकिस्तानी

सुलतानपुर, संवाददाता। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान पर कि देश में कोई पाकिस्तानी नहीं रहने पाएगा पर जिले की पुलिस व खूफिया विभाग सक्रिय हो गया। लेकिन पुलिस व खूफिया एजेंसी की जांच में कोई पाकिस्तानी नहीं मिला। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से गृहमंत्री अमित शाह पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गए हैं। शनिवार को गृहमंत्री ने यह भी बयान दिया कि जिले में कोई पाकिस्तानी नहीं रहने पाएगा। गृहमंत्री के बयान के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, स्थानीय जांच आफीसर नितिन भारती पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट तलब किया। इसके साथ ही सभी थानों से भी रिपोर्ट मंगवाई गई कहीं पर किसी पाकिस्तानी होने की पुष्टि नहीं हुई है।

कोट

जनपद में स्थानीय जांच एजेंसी व थानों से रिपोर्ट मंगवा ली गई है। जिले में कोई पाकिस्तानी नहीं है। पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।

अखण्ड प्रताप सिंह

अपर पुलिस अधीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें