Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur News14-Year-Old Boy Found Dead in Prayagraj Murder or Accident Investigation Ongoing

सुलतानपुर: चार दिन से गायब बालक का शव प्रयागराज में मिला

Sultanpur News - हत्या और हादसे की आशंका के बीच पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी 18

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 24 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: चार दिन से गायब बालक का शव प्रयागराज में मिला

हत्या और हादसे की आशंका के बीच पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी 18 फरवरी को उसका एक रिश्तेदार साथ लेकर प्रयागराज गया था

चांदा। चांदा कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा के एक 14 वर्षीय बालक का शव प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र में पड़ा मिला। वह अपने घर से चार दिन पहले से गायब था। हत्या और हादसे की आशंका के बीच पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस को बालक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

प्रतापपुर कमैचा का 14 वर्षीय बालक अरमान पुत्र निसार अहमद का शव प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र में मिला है। घर वालों के मुताबिक अरमान को उसके बहनोई समीर पुत्र सगीर निवासी चांदा का छोटा भाई शाहिद निवासी कपसा फूलपुर जनपद प्रयागराज 18 फरवरी को अपनी बाइक से प्रयागराज के धुरखा में अपने खाला के घर घुमाने ले गया था। जब कई दिनों तक दोनों का पता नहीं चला तो अरमान के बहनोई समीर ने इसकी सूचना चांदा कोतवाली पुलिस को दी । इसके बाद चांदा पुलिस केस में सक्रियता दिखाई । इस बीच चांदा पुलिस ने बालक की तलाश में फूलपुर कोतवाली में तहकीकात की तो पता चला की इसी उम्र के एक बालक का शव सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। दो दिनों तक इंतजार बाद उसे लावारिश में पोस्टमार्टम कराकर शव को जलाने के लिए भेजा जा रहा है।

कपड़ों और हुलिया से पहचान को बात हुई तो पुलिस ने परिजनों को लेकर गंगा नदी के घाट पर पहुंचकर शव का शिनाख्त कराया। पिता ने अपने बालक अरमान के शव की शिनाख्त की। उसके बाद शव को पुलिस चांदा लेकर आयी। केस पुलिस के लिए बड़ी पहेली बनी हुई है कि बालक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई या उसकी हत्या तो नही की गयी । सबसे बडी बात अरमान अपने पिता का एकलौता पुत्र था । प्रभारी निरीक्षक चांदा रविन्द्र सिंह ने बताया कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक मामले में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाएगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें