Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lok Sabha Elections 2024 Fifth Phase Voting Faizabad Ram Temple Priest Satyendra Das said Jo Ram ko laaye hain hum unko laayenge

जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे; फैजाबाद में वोट डालकर बोले राम मंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास बोले

लोकसभा चुनाव में आज फैजाबाद में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बने। जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, फैजाबादMon, 20 May 2024 01:09 PM
share Share
Follow Us on
जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे; फैजाबाद में वोट डालकर बोले राम मंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास बोले

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज फैजाबाद क्षेत्र में मतदान हो रहा है। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने भी फैजाबाद में वोट डाला। आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बने। जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। उन्होंने कहा कि 500 वर्ष की मेहनत है और देश का विकास होगा। उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि मतदान हर किसी का अधिकार है और किसी को भी इसे छोड़ना नहीं चाहिए। वोट किस को दिया जाए, व्यक्ति या पार्टी प्रधान होता है। यहां पर प्रधानता पार्टी की है। जो पार्टी सबका साथ और सबका विकास की घोषणा करती है और ऐसी भावना रखती है उसी पार्टी का साथ देना चाहिए। ऐसे ही देश का विकास होगा। बहुत जरूरी है कि जो अभी बीजेपी सरकार है और पीएम मोदी दोबारा पीएम बने। मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और भाजपा सरकार सत्ता में आएगी, मैंने इस भावना के साथ वोट किया है। पीएम मोदी के साथ राम लला का आशीर्वाद है। मैं चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बने। उन्होंने कहा कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वह किया है जो अन्य नहीं कर सके। 500 वर्ष की मेहनत है।

ये भी पढ़ें: संगमनगरी में पीएम मोदी की रैली कल, हर विधानसभा से 200 बसें, ऑटो, ई-रिक्शा में आएंगे समर्थक

साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद, हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है। मैं प्रत्येक मतदाता से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और भारत के विकास के लिए, देश को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए वोट करें। पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करें। अब की बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।

अगला लेखऐप पर पढ़ें