Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Former MLA Guddu Pandit booked for lockdown and social distancing violation

यूपी : पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के खिलाफ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। गुड्डू पंडित डिबाई...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, बुलंदशहर। Wed, 29 April 2020 11:43 AM
share Share
Follow Us on
यूपी : पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के खिलाफ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। गुड्डू पंडित डिबाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं और उनके खिलाफ अनूपशहर कोतवाली में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित विधायक चुने गए थे। पूर्व विधायक गुड्डू पंडित मंगलवार की शाम अनूपशहर क्षेत्र के गांव पगौना में साधुओं की हत्या पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। पुलिस इंस्पेक्टर बृजकिशोर ने अनूपशहर कोतवाली में गुड्डू पंडित और 15- 16 अज्ञात के खिलाफ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि गुड्डू पंडित डिबाई विधानसभा से वर्ष 2007 में बसपा के टिकट पर और 2012 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे।

मैंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया:  गुड्डू पंडित
उधर, पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का कहना है कि वह साधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने गए थे। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। उनके खिलाफ जानबूझकर साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें