Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ballia DM Hari Pratap Shahi landed in a jackfruit pond with a boat on his shoulder see video

बलिया : कटहल नाले में निरीक्षण के दौरान फंसी नाव, फिर कंधे पर बोट लेकर उतरे डीएम और सीडीओ

उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में कटहल नाले में निरीक्षण के दौरान डीएम स्वयं नाले में नाव से उतर गए। जलकुंभी होने के कारण एक जगह नाव फंस गई। इसके बाद डीएम के साथ ही...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, बलिया। Thu, 24 Sep 2020 01:23 PM
share Share
Follow Us on
बलिया : कटहल नाले में निरीक्षण के दौरान फंसी नाव, फिर कंधे पर बोट लेकर उतरे डीएम और सीडीओ

उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में कटहल नाले में निरीक्षण के दौरान डीएम स्वयं नाले में नाव से उतर गए। जलकुंभी होने के कारण एक जगह नाव फंस गई। इसके बाद डीएम के साथ ही सीडीओ और एसडीएम ने अपने कंधे पर नाव को उठाया और 100 मीटर आगे पानी में डालकर आगे बढ़े। 

बलिया को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए कटहल नाले में हुए सफाई कार्य व बहाव का जायजा लेने गुरुवार की सुबह डीएम हरि प्रताप शाही कटहल नाला पहुंचे। यह नाला सुरहा ताल को गंगा नदी से जोड़ता है। निरीक्षण के दौरान डीएम की नाव जलकुंभी होने के नाते एक जगह फंस गई। इसपर जिलाधिकारी के साथ ही सीडीओ विपिन जैन व एसडीएम ने स्वयं लगकर नाव को कंधे पर उठाया और 100 मीटर आगे पानी में डालकर आगे बढ़े।

सफाई के दावों के बावजूद नाला में जलकुंभी होने पर डीएम ने नपा के ईओ को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि कटहल नाला साफ हो जाये तो शहर के साथ ही जननायक चंद्रशेखर विवि को जल जमाव से काफी हद तक राहत मिल जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें