Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़stampede in Mahakumbh not major incident claims Hema Malini who took snan on Mauni Amavasya

महाकुंभ में भगदड़ कोई बड़ी घटना नहीं थी, मौनी अमावस्या पर ही स्नान करने वाली हेमा मालिनी का दावा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को कहा कि महाकुंभ में भगदड़ कोई बड़ी घटना नहीं थी। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस धार्मिक आयोजन में बहुत अच्छी तरह से इंतजाम किया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में भगदड़ कोई बड़ी घटना नहीं थी, मौनी अमावस्या पर ही स्नान करने वाली हेमा मालिनी का दावा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को कहा कि महाकुंभ में भगदड़ कोई बड़ी घटना नहीं थी। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस धार्मिक आयोजन में बहुत अच्छी तरह से इंतजाम किया गया है। कहा कि हम भी कुंभ गए थे, हमने बढ़िया स्नान किया। सब कुछ अच्छे से प्रबंधन किया गया था। महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मची थी। प्रशासन ने 30 लोगों की जान चली गई और 60 लोग घायल हो गए। हेमा मालिनी ने भगदड़ वाले दिन ही महाकुंभ में स्नान भी किया था।

संसद भवन परिसर में हेमा मालिनी ने संवाददाताओं से कहा कि यह सही है कि घटना (भगदड़) हुई... इतना कुछ बड़ा नहीं हुआ। मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी थी। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है...बहुत अच्छे से प्रबंध किया गया है और सब कुछ बहुत अच्छे से है...बहुत सारे लोग आ रहे हैं, इसका प्रबंधन करना बहुत मुश्किल है लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं...।

ये भी पढ़ें:सनातन धर्म के खिलाफ ली है सुपारी, भगदड़ पर अखिलेश के एक-एक वार पर योगी का पलटवार

विपक्षी सदस्यों द्वारा सरकार पर भगदड़ में मरने वालों की संख्या छिपाने का आरोप लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे जो कहना चाहते हैं, कहेंगे...गलत बातें कहना उनका काम है। महाकुंभ में भगदड़ का मुद्दा मंगलवार को दोनों सदनों में उठाया गया। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार भगदड़ में मरने वालों की संख्या छिपा रही है और मेले के आयोजन में ''कुप्रबंधन'' को छिपाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें:योगी के दौरे के बीच प्रयाग में पुलिस-वकीलों में झड़प, अधिवक्ता को पीटने पर बवाल

तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत रॉय ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना को ''स्वतंत्र भारत की सबसे बुरी घटनाओं में से एक'' बताते हुए कहा कि सरकार को मृतकों की 'सही संख्या' जारी करनी चाहिए। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य विपक्षी नेताओं ने सोमवार को संसद में इस मुद्दे को उठाया और मृतकों की सूची की मांग की। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भाजपा ने कहा कि उसे भगदड़ के पीछे साजिश का अंदेशा है और जांच पूरी होने के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों को शर्म से सिर झुकाना पड़ेगा।

इनपुट भाषा

अगला लेखऐप पर पढ़ें