Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SP rebel MLA Pooja Pal praises UP CM Yogi for making Maha Kumbh Gunda Free

पहले कुंभ में गुंडा टैक्स देना पड़ता था; सपा की बागी विधायक ने फिर योगी की तारीफ की

  • समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है और कहा कि योगी ने कुंभ को गुंडा मुक्त कर दिया।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 22 Jan 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
पहले कुंभ में गुंडा टैक्स देना पड़ता था; सपा की बागी विधायक ने फिर योगी की तारीफ की

समाजवादी पार्टी (एसपी) की बागी विधायक पूजा पाल ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। अखिलेश यादव की पार्टी सपा से एक साल से अलग और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के करीब चल रहीं पूजा पाल ने कहा है कि पहले प्रयागराज में कुंभ लगता था तब स्थानीय लोगों को वहां काम-धंधा करने के लिए गुंडा टैक्स देना पड़ता था जो अब खत्म हो गया है। पूजा पाल ने गुंडामुक्त कुंभ के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया है। बताते चलें कि बुधवार को प्रयागराज के महाकुंभ नगर में योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के साथ ही अपने पूरे मंत्री परिषद की बैठक बुलाई थी।

पूजा पाल ने बुधवार को मीडिया से कहा- “महाराज जी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनकी सोच और विचार इतने सुंदर हैं। पूरे देश और विदेश को दिख रहा है। प्रयागराज में कुंभ पहले भी होता था, लेकिन जब से उत्तर प्रदेश की बागडोर महाराज जी के हाथ में आई है, उन्होंने कुंभ को भव्य तो बनाया ही बनाया, कुंभ की वजह से प्रयागराज को विकासशील कर दिया। चारों तरफ विकास हो रहा है।”

हत्या से पहले अतीक अहमद की पैंट दो बार गीली हुई थी, जांच आयोग ने कारण भी बताया

राजनेता और माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद पूरे गैंग की कमर टूटने से पूजा पाल खुश हैं। उन्होंने कहा- “कुंभ में लोग मेहनत करते हैं, काम करते हैं, मां गंगा के लिए काम करते हैं, खुद के परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाना चाहते हैं। पहले जब कुंभ होता था तो उसमें माफियाओं का हस्तक्षेप होता था, उनके लोगों का हस्तक्षेप होता था। पहले गुंडा टैक्स दीजिए, तब काम कीजिए। गुंडा मुक्त कुंभ मनाया जा रहा है तो बहुत बड़ी देन महाराज जी की है।”

फूलपुर में सपा विधायक पूजा पाल कर रहीं बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार, घर-घर मांग रहीं समर्थन

याद दिला दें कि पूजा पाल के विधायक पति राजू पाल की 2005 में 25 जनवरी को हत्या हो गई थी जिन्होंने अतीक के भाई अशरफ अहमद को विधानसभा चुनाव में हराया था। राजू पाल की हत्या पूजा से शादी के 10 दिन बाद ही कर दी गई। राजू की हत्या के बाद उपचुनाव में अशरफ अहमद ने जीत दर्ज कर ली जबकि पूजा पाल हार गईं। बाद में पूजा पाल बसपा के टिकट पर दो बार और सपा के टिकट पर एक बार विधायक बनीं। पिछले साल राज्यसभा चुनाव में भी पूजा पाल ने सपा के खिलाफ जाकर भाजपा के कैंडिडेट को वोट दिया था। हालिया लोकसभा चुनाव और फिर नौ सीटों के उपचुनाव में भी वो भाजपा के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगती दिखीं।

ये भी पढ़ें:दो एक्सप्रेसवे, गंगा यमुना पुल, दस प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट की मुहर, क्या लाभ?
ये भी पढ़ें:राजभर जी, आशीष पटेल, निषादराज पीछे क्या छुपे हैं… योगी ने दिखाई NDA की एकजुटता
ये भी पढ़ें:VIDEO: मंत्रियों संग बच्चों की तरह योगी की जलक्रीड़ा, महाकुंभ में CM का अलग रूप
ये भी पढ़ें:कुंभ में कैबिनेट की बैठक पर अखिलेश का तीखा हमला, बोले-कुंभ राजनीति की जगह नहीं
अगला लेखऐप पर पढ़ें