Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SP leader built a three storey house by demolishing a temple alleged former Kannauj MP Subrat Pathak

मंदिर तोड़कर सपा नेता ने बनवाया तीन मंजिला मकान, कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का आरोप

संभल और चंदौसी में सुरंग, बावड़ी और कुएं मिलने की घटनाओं के बीच कन्नौज में हिन्दू संगठनों ने सपा नेता पर 200 साल पुराने मंदिर को तोड़कर घर बनाने का आरोप लगाया है। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की अगुआई में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 26 Dec 2024 09:39 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर तोड़कर सपा नेता ने बनवाया तीन मंजिला मकान, कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का आरोप

संभल और चंदौसी में सुरंग, बावड़ी और कुएं मिलने की घटनाओं के बीच कन्नौज में विहिप-बजरंगदल समेत तमाम हिन्दू संगठनों ने सपा नेता पर 200 साल पुराने मंदिर को तोड़कर घर बनाने का आरोप लगाया है। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की अगुआई में प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए संगठनों ने दावा किया कि मंदिर के अंदर प्राचीन कुआं ढंककर भगवान शिव समेत तमाम देवी-देवताओं की मूर्तियों को जमीन में गाड़ दिया गया है। डीएम को गुरुवार को सौंपे ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि जल्द कोई कार्रवाई न हुई तो आन्दोलन किया जाएगा।

पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की अगुआई में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बालापीर मोहल्ला में सपा नेता कैश खां ने 200 साल पुराने मंदिर पर कब्जा कर लिया है। मंदिर के अंदर का प्राचीन कुआं भी बंद कर दिया है और भगवान शिव समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को जमीन में दबाकर तीन मंजिला मकान बना लिया है। संगठनों ने डीएम से मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई साथ ही, कहा कि अगर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा। उधर, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने आश्वासन दिया कि जल्द अफसरों की टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें:संभल के मृत्यु कूप की खुदाई शुरू, जानें क्या है इस कुएं की धार्मिक मान्यता

संभल के जामा मस्जिद के पास मिला प्राचीन कुआं

संभल जिले में शिव मंदिर के बाद यहां के धार्मिक स्थलों की खोज के लिए खुदाई का सिलसिला चल रहा है। इस क्रम में अब कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोट पूर्वी में एक पुराना कुआं मिला है। गुरुवार को इस प्राचीन मृत्यु कूप की खुदाई का भी काम शुरू करा दिया। शाही मस्जिद से मृत्यु कूप कुछ ही दूरी पर है। मान्यताओं के मुताबिक वर्षों पूर्व इन कुओं को या तो ऐसे ही छोड़ दिया गया था या इनमें मलबा भरकर इन्हें पाट दिया गया था। इन कुओं को लेकर लोगों की ऐसी मान्यता है कि इनके पानी से स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें