Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsUttar Pradesh Board Exams Begin Under Tight Security in Sonbhadra

यूपी बोर्ड की पहली पाली में 2121 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Sonbhadra News - सोनभद्र में सोमवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा 77 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। पहले दिन हाईस्कूल की हिंदी परीक्षा हुई, जिसमें 2121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 46787 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड की पहली पाली में 2121 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सोनभद्र। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार को 77 केंद्रों पर शुरू हुई। पहले दिन हाईस्कूल की पहली पाली में हिन्दी की परीक्षा हुई। जिसमें 2121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा के लिए 46 हजार 787 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न्न कराने के लिए 12 जोनल व चार सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों का भ्रमण करते रहे। पहली पाली में सुबह सवा आठ बजे से 11.45 बजे तक हाईस्कूल की हिन्दी परीक्षा हुई। हाईस्कूल हिन्दी विषय की हुई परीक्षा में पंजीकृत 25579 परीक्षार्थियों में से 23458 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 2121 अनुपस्थित रहे। परीक्षा देने के लिए गई छात्राओं का टीका लगाकर स्वागत किया गया। राबर्ट्सगंज नगर के आरएसएम इंटर कालेज, जीजीआईसी, आदर्श इंटर कालेज में परीक्षा को सख्त व्यवस्था की गई थी। सुबह सात बजे से ही केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए छात्र पहुंच गए थे। गेट पर ही छात्रों की तालासी लेने के बाद अंदर जाने दिया गया। नकलविहीन परीक्षा को संपन्न कराने के लिए अधिकारी लगातार चक्रमण करते रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा 2.15 बजे से शुरू होगी जो 5.15 बजे तक चलेगी। परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए अधिकारी अधिकारी लगातार केंद्रों का भ्रमण करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें