भाड़े में इजाफा समेत तमाम मांगों का हो निस्तारण
Sonbhadra News - अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसियेशन का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार 30 अप्रैल को
अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसियेशन का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार 30 अप्रैल को उपजिलाधिकारी-दुध्दी से मिला और उनसे भाडा बढाने, कोयला अभिवहन करने वाले मालवाहको की बनाई जाने वाली पासिंग लिस्ट मे स्थानीय वाहनो को वरीयता देने, कोयला खदान तथा ताप विद्युत परियोजनाओ के परिसर मे कोयला परिवहन को जाने वाले हाइवा-ट्रेलरों के लिए पार्किंड यार्ड का निर्माण करवाने तथा ड्राईवरो के लिये शौचालय, पानी, प्रतिक्षालय की व्यवस्था करने, एनसीएल ,एनटीपीसी अनपरा तापीय परियोजना, लैंको बिजलीघर को उनके परिक्षेत्र मे पड़ने वाले औडी-शक्तिनगर राज्य मार्ग(एसएच-5ए) तथा औडी-डिबुलगंज मार्ग(एनएच-39ई) की पटरियों को इंटरलाकिंग ईंट से सुदृढीकृत किये जाने के अतिरिक्त् पटरियों पर नियमित मैनुअल साफ-सफाई सुनिश्चित कराने की मांग का एक ज्ञापन सौंप त्वरित कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में एसोसियेशन के अध्यक्ष पप्पु सिंह, सचिव ओमप्रकाश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह, संरक्षक लालसा राम, उपाध्यक्ष पवन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा, सोनु व उर्फ रामानन्द यादव, भगवती यादव, हरिकिशन सिंह आदि मौजुद रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उपजिलाधिकारी ने सभी समस्याओं पर सकारत्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है। ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसियेशन के मांग पत्र पर कार्रवाई को लेकर उपजिलाधिकारी दुद्धी ने शुक्रवार दो अप्रैल को अनपरा अतिथिगृह में एनसीएल महाप्रबन्धक ककरी,बीना,कृष्णशीला और खड़िया परियोजनाओं के साथ अनपरा,लैंको ,हिण्डालकों रेनुपावर के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की है जिनमें परियोजनाओं के भीतर वाहन पार्किंग से लेकर अन्य तमाम मुद्दे तय होंगे। सभी महाप्रबन्धकों को इसकी सूचना जारी कर दी गयी है। एसोसियेशन के शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेते हुये उपजिलाधिकारी दुध्दी ने एनसीएल ककरी बीना, कृष्णशिला, खडिया तथा एनटीपीसी शक्तिनगर, बीजपुर, एम.ई.आई.एल, हिन्डाल्को के महाप्रबंधको को पत्र प्रेषित कर 02 मई, 2025 को अनपरा तापीय परियोजना के गेस्ट हाउस मे बैठक बुलाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।