ट्रक चालक से मारपीट में तीन पर केस
Sonbhadra News - शक्तिनगर में हॉर्न बजाने को लेकर ट्रक चालक अरमान अहमद के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। ट्रक मालिक प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। घटना 16 अप्रैल को हुई, जब आकाश पटेल, गोलू, और मुन्नालाल...

शक्तिनगर-हिंदुस्तान संवाद । शक्तिनगर थानाक्षेत्र में हॉर्न बजाने को लेकर ट्रक चालक से मारपीट मामले में पुलिस ने मिसिरा निवासी तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। ट्रक मालिक एनटीपीसी कॉलोनी शक्तिनगर निवासी प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि बीते 16 अप्रैल को ट्रक चालक अरमान अहमद एनसीएल खड़िया से कोयला लादकर लैंको के लिए जा रहा था की करीब 5:00 बजे ट्रक ड्राइवर के हॉर्न बजाने को लेकर मिसिरा निवासी आकाश पटेल,गोलू, मुन्नालाल मारने पीटने लगे साथ मे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।घटना मिसिरा बस्ती के सामने मुख्य हाइवे पर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।