ट्रेन में उमड़ी यात्रियों के भीड़, स्टेशन से वापस लौटे घर
Sonbhadra News - चोपन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। त्रिवेणी एक्सप्रेस में पहले से ही यात्री भरे हुए थे, जिससे नए यात्री अंदर नहीं जा सके। महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालु वापस लौटने को...
चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर स्थित रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों का हुजूम देखने को मिला। यात्री ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे और आने पर उनको जगह नही मिली। पहले से ही ट्रेन में यात्री खचाखच भरे रहे, पैर रखने तक की भी जगह नहीं थी। इसके बाद यात्री अपने-अपने घरों को लौटने को विवश हुए। महाकुंभ जाने को लेकर श्रद्धालुओं का रेला रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर देखने को मिल रहा है। चोपन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सिंगरौली से मिर्जापुर इलाहाबाद लखनऊ होते हुए टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस जब चोपन स्टेशन पहुंची तो वहां लगभग 300 से अधिक यात्री चढ़ने के लिए खड़े थे, लेकिन त्रिवेणी एक्सप्रेस में पहले से ही अंदर यात्रियों का हुजूम भरा हुआ था। ऐसे में स्टेशन पर ट्रेन के अंदर घुसने के लिए मारामारी हो रही थी। आखिरकार यात्री अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। जनरल, स्लीपर, एसी सभी बोगी में यात्री खचाखच भरे हुए थे। टिकट लेने के बावजूद यात्री अंदर नहीं घुस पाए। ऐसे में उन्हें वापस लौटना पड़ा, क्योंकि जिले से प्रयागराज जाने के लिए मात्र एक त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन ही है। इसके बाद यात्रियों का रेला बस स्टैंड की ओर चल पड़ा। श्रद्धालु सुनीता पांडेय ने बताया कि उन्हें महाकुंभ में स्नान के लिए जाना था, लेकिन भारी भीड़ की वजह से वह ट्रेन में नहीं चढ़ पाई। वही एक अन्य श्रद्धालु ने भी बताया कि ट्रेन में एकाएक भारी भीड़ देखने को मिली। उन्हें भी स्नान के लिए महाकुंभ जाना था। ऐसे में सरकार को विशेष ट्रेन चलानी चाहिए, जिससे कि लोग सुगमता से महाकुंभ स्नान के लिए पहुंच सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।