यात्रियों की हुई भारी फजीहत
Sonbhadra News - उर्जांचल से मुम्बई जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। 26 अप्रैल को धनबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 03327 और 27 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी संख्या 03328...

अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल से मुम्बई की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा है। अपरिहार्य तकनीकी कारणों से दिनांक 26 अप्रैल को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03327 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल तथा दिनांक 27.04.25 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 03328 लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल- धनबाद स्पेशल के परिचालन को निरस्त कर दिया जाना इसकी वजह बना है। वैवाहिक कारणों के साथ अन्य कारणों से भारी संख्या में स्थानीय यात्रियों को इस स्पेशल ट्रेन का इंतजार था। इस ट्रेन को शनिवार की सुबह धनबाद से चलना था और रविवार को रेनुकूट,ओबरा,सिंगरौली होते हुए लोक मान तिलक टमिनल तक जाना था। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से यह परिचालन स्थगित करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।