Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Suicides in Babhnai Two Men Hang Themselves in Separate Incidents

युवक और अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

Sonbhadra News - बभनी थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक और एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जोबेदह गांव में 50 वर्षीय रामजनम ने पलाश के पेड़ में फांसी लगाई, जबकि मचबंधवा में 25 वर्षीय अजय कुमार ने अपने घर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
युवक और अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक और एक अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी। बभनी के जोबेदह गांव में अधेड़ ने पलाश के पेड़ में फांसी लगा लिया, जबकि मचबंधवा में घर में बडे़र से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर युवक ने जान दे दी। बभनी थाना क्षेत्र के जोबेदह गांव निवासी 50 वर्षीय रामजनम पुत्र देवी चरन रविवार को भोर में अपने घर से दो सौ मीटर दूर पलाश के पेड़ में लूंगी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों के मुताबिक भोर में उठे और बाहर निकले तो यह सोंचे कि टहलने जा रहे हैं। जब काफी देर घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू किया। जब लोग घर से आगे बढ़े तो कुछ दूर पलाश के पेड़ में लटकती लाश दिखाई दिया। शव देखते ही चीख-पुकार शुरू हो गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय घटनास्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में अपने ननिहाल में ही घर बनाकर रह रहा 25 वर्षीय अजय कुमार उर्फ झगडू पुत्र हरिदास निवासी डिंडो छत्तीसगढ़ की रविवार को परिवार से आपसी कहासुनी हो गई। अजय गुस्से में घर के अंदर गया और दरवाजा बंद कर लिया। वह घर के अंदर बडेर में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। जब वह घंटों घर से बाहर नहीं निकला तो आवाज देने लगे। जब दरवाजा को खोलने का प्रयास किया तो नहीं खुला। परिजनों ने आसपास के लोगों को बताया। लोगों ने उपर छत पर चढ़कर नीचे कमरे में गये और देखा तो फांसी पर लटक रहा था। घटना की सूचना पर उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें