बाइक समेत नहर में गिरा युवक, मौत
Sonbhadra News - पुरखास गांव में एक युवक की बाइक नहर में गिरने से मौत हो गई। 28 वर्षीय गिरीश, बारात में शामिल होने जा रहा था जब उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। परिवार ने जब उसकी तलाश की, तो नहर के पास उसकी...

करमा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में शुक्रवार की देर शाम बाइक सहित नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वह बाइक से बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था। करमा थाना क्षेत्र के पुरखास गांव निवासी 28 वर्षीय गिरीश पुत्र राम संजीवन गुप्ता शुक्रवार की देर शाम गांव में ही एक बारात में शामिल होने के लिए बाइक से घर से निकला। जब वह पुरखास गांव की सीमा पर नहर के किनारे पहुंचा, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक सहित नहर में गिर गया। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरु कर दी। घर वालों ने उसके मोबाइल पर फोन भी किया परन्तु संपर्क नहीं हो सका। उसकी तलाश करते हुए परिवार के लोग जब नहर के समीप स्थित धर्मेन्द्र पटेल पुत्र बरसाती पटेल के घर के पास पहुंचे तो नहर में उसकी बाइक दिखाई दी। कुछ दूरी पर उसका शव भी पड़ा हुआ दिखाई दिया। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की भी मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।