Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Accident Claims Lives of Young Father and Aunt in Mirzapur

मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

Sonbhadra News - मिर्जापुर जिले के अहरौरा घाटी में एक ट्रक के पलटने से 27 वर्षीय सूरजबली और उसकी भाभी की मौत हो गई। सूरजबली के दो छोटे बच्चे हैं, जिनका अब पिता का सहारा नहीं रहा। यह घटना पूरे गांव में शोक का माहौल बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 26 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर जिले के अहरौरा घाटी में एंबुलेंस पर गिट्टी लदा ट्रक पलटने से 27 वर्षीय सूरजबली और उसके भाई की पत्नी की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। सूरजबली की मौत से उसके दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। ओबरा थाना क्षेत्र के कनहरा गांव के ग्राम प्रधान धनेश जायसवाल ने मृतक 27 वर्षीय सूरजबली खरवार अपने भाई की पत्नी हीरावती को की डिलेवरी कराने के लिए जिला अस्पताल ले गया था। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थित गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया। सूरजबली अपने छोटे भाई और उसकी गर्भवती पतनी को एंबुलेंस से लेकर वाराणसी जा रहे थे। मिर्जापुर के अहरौरा घाटी में यह हादसा हो गया। प्रधान धनेश जायसवाल ने बताया कि मृतक सूरजबली के दो मासूम बच्चे शिवम् लगभग चार वर्ष तथा सत्यम डेढ़ वर्ष हैं। वही पत्नी बेबी कुमारी का रो रोकर बुरा हाल है। वह इस घटना से काफी विचलित होकर रह रहकर बेहोश हो जा रही है। उन्होंने बताया कि हीरावती की शादी एक वर्ष पहले 25 अप्रैल 2024 को हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें