कराहती रही छात्रा, शिक्षक का नहीं पसीजा दिल
Sonbhadra News - चोपन के एक इंटर कालेज में होमवर्क न करने पर एक घायल छात्रा को शिक्षक ने खड़ा किया। पैर में चोट लगने के बावजूद, छात्रा को 30 मिनट तक खड़ा रखा गया। अभिभावक ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।...

चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर स्थित एक इंटर कालेज में बुधवार को होमवर्क न करने पर कक्षा आठवीं की एक छात्रा को शिक्षक ने खड़ा कर दिया। छात्रा के पैर में पहले से चोट लगी थी और वह खड़ी न हो पा रही थी। छात्रा खडे़ होने पर कराहती रही, लेकिन शिक्षक का दिल नहीं पसीजा। छात्रा के अभिभावक ने चोपन थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। चोपन थाने में दी गई तहरीर में छात्रा के अभिभावक अनिरुद्ध सिंह निवासी ग्राम बघनारी ने कहा है कि उसके भाई की लड़की जो चोपन नगर स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा आठवीं की छात्रा है।
29 अप्रैल को घर से विद्यालय आते समय रास्ते में पहाड़ी रास्ते पर साइकिल से गिरकर चोटिल हो गई। स्कूल की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए विद्यालय आयी। स्कूल की सातवीं घंटी में गणित के शिक्षक ने होमवर्क न करने की सजा के तौर पर उसे क्लास रूम में खड़ा होने का फरमान सुनाया। छात्रा ने अपने चोटिल होने और खड़ा न हो पाने की बात की, जिसे बहानेबाजी कह अनसुना करते हुए पूरी घंटी खड़ा रखा। लगभग 30 मिनट तक छात्रा खड़ा होकर कराहती रही, लेकिन शिक्षक का दिल नहीं पसीजा। शाम को घर पहुँच कर छात्रा ने जब आप बीती बताई तो परिजनों ने तत्काल उसे निजी अस्पताल ले जाकर एक्सरे कराया तो पैर में फ्रेक्चर मिला। इसके बाद परिजनों ने उसके पैर का प्लास्टर कराया। इस बाबत जब अभिभावक ने स्कूल के सम्बंधित शिक्षक से मोबाइल पर बात की तो शिक्षक द्वारा अमर्यादित ढंग से बात की। विद्यालय के व्यवहार से आहत अभिभावक ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर न्यायोचित कार्यवाही की गुहार लगाई है। इस संबंध में चोपन थाने के एसआई उमाशंकर यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्रा को चोट लगने की जानकारी शिक्षक को नहीं थी। होमवर्क न करने वाले सभी बच्चों को उन्होंने खड़ा किया। उसी में उस छात्रा को भी खड़ा कर दिया गया। जब छात्रा ने उनसे चोट लगने की बात बताई तो शिक्षक ने उन्हें बैठा दिया। इसके बाद छात्रा के अभिभावक को बुलाकर उसे घर भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।