Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSpiritual Leader Acharya Mithilesh Nandini Sharan to Visit Sonbhadra for Cultural Seminar

गुप्तकाशी आएंगे आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण जी महाराज

Sonbhadra News - सोनभद्र में 4 मार्च को ग्राम्य संस्कृति, समृद्धि एवं जीवनबोध विषय पर संगोष्ठी होगी, जिसमें पूज्य संत आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण जी महाराज गुप्तकाशी आएंगे। वे दो दिन तक विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
गुप्तकाशी आएंगे आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण जी महाराज

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल में चार मार्च को ग्राम्य संस्कृति, समृद्धि एवं जीवनबोध विषय पर होने वाली संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पूज्य संत आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण जी महाराज गुप्तकाशी आएंगे। इस दौरान वे दो दिवसीय प्रवास कर जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे तथा आयोजनों में प्रतिभाग करेंगे। सांस्कृतिक अभियान काशीकथा के संयोजक डॉ अवधेश दीक्षित ने कहा कि गुप्तकाशी के धार्मिकता की यह परम पावन अनुभूति है कि 4 मार्च को आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में धार्मिक, आध्यात्मिक एवं दार्शनिक विचारक सिद्ध पीठ श्रीहनुमन्निवास अयोध्या धाम के परम पूज्य संत आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण महाराज जी मुख्य अतिथि होंगे। यह निश्चित रूप से हम सब के अत्यधिक सौभाग्य का विषय है कि हम उनके अमृत रूपी वाणी को श्रवण कर सोनभद्र की ग्राम्य संस्कृति, समृद्धि एवं धार्मिक विकास के लिए योजनाबद्ध हो संकल्पित हो पाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक आलोक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पूज्य महाराज जी काशी से सीधे सोनभद्र पहुंचेंगे। रास्ते में कई स्थानों पर भक्तों के द्वारा स्वागत कार्यक्रम भी रखे गए हैं। तत्पश्चात नगर स्थित एक होटल में ग्राम्य संस्कृति, समृद्धि एवं जीवन बोध शीर्षक संगोष्ठी कार्यक्रम में उद्बोधन करेंगे। इसके बाद विंध्य कन्या पीजी कॉलेज में बेटियों को पुरस्कार वितरण व 251 कन्याओं के साथ सामूहिक सहभोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। पूज्य महाराज जी सहस्र शिवलिंग मऊ कला, विजयगढ़ दुर्ग, बाबा मछंदर नाथ, अमला धाम भी जाएंगे। इन स्थलों के भ्रमण के बाद रात्रि विश्राम नगर स्थित सर्किट हाउस में करेंगे। अगले दिन 5 मार्च को पंचमुखी महादेव का दर्शन पूजन कर पूज्य सन्त आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण जी महाराज काशी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस मौके पर पारस मिश्रा, जगदीश पंथी, विनोद चौबे, दयाशंकर पांडेय,प्रद्युम्न त्रिपाठी, कमलेश चौबे, प्रमोद गुप्ता, चित्रा जालान, सुशील त्रिपाठी, योगेंद्र बिन्द, प्रभात सिंह चंदेल, मृगांक दुबे, कुंवर चौबे, प्रवीण पांडेय, विनय शुक्ला, विनय विश्वकर्मा, ठाकुर दिग्विजय सिंह, ठाकुर अभय सिंह, बृजेश शुक्ला, लक्ष्मी झा, अरुणेश पांडेय, आनंद त्रिपाठी, राजनारायण तिवारी, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें