Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSamajwadi Party Workers Highlight Healthcare Issues in Sonbhadra

सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद

Sonbhadra News - सोनभद्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाकर जनता की स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव का आरोप लगाया और कहा कि जिला अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 22 Feb 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के नदारद होने का आरोप लगाया। सपा के जिला सचिन प्रमोद यादव ने कहा की जिले के सरकारी जिला अस्पताल के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा नदारद है। जिला अस्पतला में अल्ट्रासाउंड करने के लिए रेडियोलाजिस्ट नहीं है। ट्रामा सेंटर धूल फाक रहा है। लेकिन जिले के प्रभारी मंत्री इस पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। भाजपा के चार विधायक होने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी, विकास भारती, गोपाल गुप्ता, जुनैद अंसारी, सुरेश आग्रहरी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें