Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPower Plant Shutdown Boiler Tube Leak Affects 200 MW Unit in Obra

ओबरा की 11वीं इकाई हुई बंद

Sonbhadra News - ओबरा के तापीय परियोजना में 200 मेगावाट क्षमता की 11वीं इकाई शनिवार की भोर में बॉयलर ट्यूब लीक होने के कारण बंद हो गई। 10वीं इकाई को चालू कर दिया गया है, जबकि बंद इकाई को चालू करने में 2-3 दिन लग सकते...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 12 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
ओबरा की 11वीं इकाई हुई बंद

ओबरा, हिटी। स्थानीय तापीय परियोजना के ब ताप विद्युत गृह की 200 मेगावाट क्षमता की 11वीं इकाई में शनिवार की भोर में लगभग तीन बजे बॉयलर ट्यूब लीकेज होने कारण बंद हो गई। वही 10वीं इकाई को शनिवार की दोपहर में चालू कर बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है। जानकारों की माने तो बंद हुई ईकाइ को चालू करने को लेकर युद्ध स्तर पर परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी जुटे हुए है। बताया जा रहा है कि बंद इकाई को चालू करने में दो से तीन दिन लग सकते है। समाचार लिखे जाने तक 200 मेगावाट क्षमता की 9वीं इकाई से110 मेगावाट , 10वीं इकाई से 136मेगावाट, तथा 12 वीं इकाई से 143 मेगावाट एवं 13वीं इकाई से 154 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें