Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPolice Seizes 4621 Liters of Illegal Liquor in Singrauli Arrests Driver

25 लाख की अवैध शराब के साथ चालक को पकड़ा

Sonbhadra News - सिंगरौली में पुलिस ने शनिवार को 4621 लीटर अवैध शराब जब्त की और चालक को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। यह शराब सिंगरौली जिले के जयंत में खपाने के लिए लायी जा रही थी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 1 Feb 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
25 लाख की अवैध शराब के साथ चालक को पकड़ा

सिंगरौली। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को 4621 लीटर अवैध शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। उक्त शराब को सिंगरौली जिले के जयंत में खपाया जाना था। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि शुक्रवार को चितरंगी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की नेशनल हाईवे 39 में सीधी तरफ से टीपर में अवैध शराब भरकर लेकर आ रहे है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी चितरंगी उप निरीक्षक सुरेन्द्र यादव के द्वारा पुलिस टीम गठित कर यातायात चौकी झोखो पहुंचकर चौकी के बल के साथ उक्त वाहन को पकड़ा गया। वाहन चालक अंकित मल्लाह उर्फ सोनू से वाहन का कागजात और वाहन में लोड माल का ट्रांजिट परमिट चेक करने पर टीपी की वैधता 30 जनवरी की रात 9.01 बजे तक पायी गयी। शराब चेक करने पर टीपी से 36 पेटी भिन्न शराब पायी गई। साथ ही टीपी में उल्लेखित शराब के बैच से वाहन मे उपलब्ध सम्पूर्ण शराब पूर्णत: भिन्न पायी गयी। बरामद शराब को जब्त कर वाहन चालक अंकित मल्लाह निवासी सिलपहरी थाना बिछिया जिला रीवा मध्य प्रदेश के खिलाफ चालान कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें