Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPolice Crackdown in Singrauli 261 Criminals Arrested in Night Operation

पुलिस ने 261 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Sonbhadra News - सिंगरौली में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कांबिंग गश्त की। 300 से अधिक पुलिस कर्मियों की टीम ने रात भर गश्त कर 261 बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिसमें 128 वारंटियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने 261 बदमाशों को किया गिरफ्तार

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कांबिंग गश्त कराई। 300 से अधिक पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर पूरी रात गश्त कराकर अपराधियों की धर पकड़ कराई। इस दौरान 261 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में औचक कम्बिंग गश्त कराई। उन्होंने शनिवार की रात को 300 से अधिक पुलिस कर्मियों की अलग अलग टीमें गठित की। टीमों ने नाइट कॉम्बिग गश्त के दौरान स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी व इनामी, गुण्डा, निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 261 आरोपियों पर कार्रवाई की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारियो की अलग-अलग टीमें बनाकर रात भर धरपकड़ में लगे रहे। सिंगरौली पुलिस की इस कार्यवाही में 128 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं 73 निगरानी बदमाश, 60 गुण्डा बदमाशों को चेक किया गया तथा 02 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब जब्त की गई। वहीं अनावश्यक रुप से रात्रि में घुमने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंकों की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्डों को भी चेक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें