Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPolice Arrests 25 000 Reward Criminal After Encounter in Sonbhadra

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी लूट का आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra News - सोनभद्र में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी लूट के आरोपी विशाल उर्फ अलगू यादव को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके पास से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 25 Feb 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी लूट का आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र, संवाददाता। सुकृत चौक क्षेत्र के लोहरा नहर के पास मुठभेंड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस, लूट के रुपये आदि बरामद किया। वह सुकृत में पूर्व में ट्रक से हुई लूट का आरोपी था।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि पिछले माह सुकृत के जंगल में ट्रक चालक से अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस की जांच के दौरान कुछ नाम प्रकाश में आए थे। पूर्व में पुलिस ने इस मामले में मुठभेड़ के दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। बाद में तीन अन्य आरोपित भी गिरफ्तार हुए थे। 25 हजार का इनामिया आरोपित विशाल उर्फ अलगू यादव फरार चल रहा था। एएसपी ने बताया कि सोमवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि अलगू उर्फ विशाल किसी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक से फिर सुकृत के जंगल में भ्रमण कर रहा है। सूचना मिलते ही रॉबर्ट्सगंज थाना, चोपन थाना व रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस ने सुकृत क्षेत्र में घेराबंदी शुरू की। लोहरा में बाइक से आ रहे विशाल ने पुलिस को देख रास्ता बदल लिया और लोहरा नहर पटरी से होते हुए गांव की ओर भागने लगा। इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया। पुलिस को अपनी ओर आता देख उसने पुलिस पर तमंचा से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग की। इससे विशाल उर्फ अलगू यादव के एक पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक तमंचा, कारतूस और लूट का 2448 रुपये व एक मोबाइल बरामद किया है। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि आरोपित को पास मधुपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें