Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsOverloaded Truck Accident Averted in Renukoot Major Damage to Ice Cream Shop

आइसक्रीम पार्लर में घुसा ट्रक, लाखों का नुकसान

Sonbhadra News - रेणुकूट में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब ओवरलोड ट्रक एक दुकान के बाहर रखे सामानों को तोड़ते हुए रुक गया। ट्रक के ब्रेक फेल होने से चालक नियंत्रण खो बैठा। दुकान मालिक को ढाई लाख रुपए का नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 26 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
आइसक्रीम पार्लर में घुसा ट्रक, लाखों का नुकसान

रेणुकूट। हिन्दुस्ताप संवाद। पिपरी थाने के समीप शनिवार की सुबह एक बड़ी घटना होने से बची। ओवरलोड राख लदा ट्रक एक दुकान के बाहर रखे सामानों को तोड़ते हुए थोड़ा पीछे जाकर रुक गया। इस दौरान कोई चपेट में नहीं आया वरना किसी की जान भी जा सकती थी। पिपरी थाने के समीप शनिवार की सुबह एक ओवरलोड राख लदा ट्रक तुर्रा चौराहे से आगे पिपरी थाने के पहले चढ़ाई चढ़ रही थ। इस दौरान चढ़ाई ना चढ़ पाने के कारण ट्रक पीछे जाने लगा। ब्रेक ना लगने के कारण ट्रक चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पीछे जाने लगा। इस दौरान ट्रक सड़क के किनारे स्थित संजीव राय की आइसक्रीम पार्लर की दुकान के बाहर जा घुसा। ट्रक की चपे में आकर दुकान के बाहर रखा आइसक्रीम की तीन ट्राली, एक डीप फ्रीजर, तीन पानी की टंकी, दो बेंच और तीन कैरेट सोडा वाटर टूट गया। दुकान मालिक संजीव राय के अनुसार उनका इसमें लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ। वाहन के रुकते ही आसपास के लोगों ने तत्काल चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रक चालक ने बताया कि उसके वाहन का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे वह ट्रक को नहीं रोक सका और उसने वाहन किनारे इसलिए किया क्योंकि पीछे आ रही स्कूली बच्चों की वैन चपेट में आती तो ज्यादा नुकसान हो जाता। पुलिस ने चालक को थाने में बैठा लिया है और ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें