बच्चों में तय करें स्क्रीन टाइम की सीमा
Sonbhadra News - एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय ने टाइनी टॉट्स स्कूल के बच्चों के अभिभावकों के लिए एक विशेष काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में प्रारंभिक बाल विकास, भावनात्मक जुड़ाव, स्वस्थ आदतें, संतुलित...
अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय ने अह्वान पहल के अंतर्गत एक विशेष काउंसलिंग व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में टाइनी टॉट्स स्कूल में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों को प्रारंभिक बाल विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया। इसमें भावनात्मक जुड़ाव, स्वस्थ आदतें, संतुलित पोषण, स्क्रीन टाइम की सीमा और बच्चों के लिए एक सुरक्षित व स्नेहमय वातावरण का निर्माण प्रमुख था। सत्र में व्यावहारिक विषयों जैसे टीकाकरण, पेट के कीड़े मारने की दवा (डिवॉर्मिंग) और प्राथमिक उपचार पर भी चर्चा की गई, ताकि अभिभावकों को उनके बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सशक्त बनाया जा सके। संवादात्मक सत्र डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसकों डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ विशेषज्ञ (विंध्य हॉस्पिटल) द्वारा संचालित किया कार्यक्रम में श्रीमती सारिका चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष सुहासिनी संघ व प्रभारी (टाइनी टॉट्स) और राखी चटर्जी, प्राचार्या (टाइनी टॉट्स) ने भी भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।