कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का फूंका पुतला
Sonbhadra News - सोनभद्र में भारतीय युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में पुतला फूंका। उन्होंने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।...
सोनभद्र, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी घटना से आक्रोशित भारतीय युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राबर्ट्सगंज बढ़ौली चौक पर आतंकवाद का पुतला फूंका। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग सरकार से की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना पूरे देश को झकझोरने वाली है। देश का हर नागरिक मर्माहत है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि सरकार को इसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। पूरा देश उनकेसाथ खड़ा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता और छात्र नेता सौम्य सोनकर ने कहा कि पहलगाव की घटना कोई छोटी घटना नहीं है। इस घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा और श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि आज देश बहुत दुखी है। देश की सभी पार्टियों, विपक्षी दल सब एक साथ खड़े हैं। सरकार को निर्णय लेने में देरी नहीं करनी चाहिए। इस मौके पर सुशील राव, दयाराम प्रजापति, मिथिलेश पासवान, रोहित भारती, आयुष तिवारी, शुभम शर्मा, आयुष पटेल, अनिल बियार, चंद्रकांत विश्वकर्मा, शुभम सिंह, उज्जवल सिंह, अंगद राव, अमन पाठक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।