Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsGrand Shiva Procession and Floats Planned for Mahashivratri Celebration

ओबरा में शिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात

Sonbhadra News - महाशिव रात्रि पर श्रीराम मंदिर प्रांगण में महाकाल सेवा समिति की बैठक हुई। 26 फरवरी को नगर में भव्य शिव बारात एवं झाकियों का आयोजन किया जाएगा। बारात डॉ अंबेडकर चौराहे से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
ओबरा में शिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिव रात्रि पर शिव बारात एवं झाकियां निकालने को लेकर स्थानीय श्रीराम मंदिर प्रागंण में सोमवार को महाकाल सेवा समिति की बैठक की गयी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर नगर में निकलने वाली भव्य शिव बारात एवं झाकियों को निकाले जाने पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे महाकाल सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य धुरंधर शर्मा ने बताया कि शिवरात्रि पर डॉ अंबेडकर चौराहे से दिन में 11 बजे शिव बारात निकाली जाएगी। उसके पश्चात बारात हनुमान मंदिर तिराहे से आर्य समाज होते हुए वीआईपी चौराहे से पीजी कॉलेज चौराहा होते हुए गीता मंदिर के रास्ते गैस गोदाम रोड से पं सुदामा पाठक तिराहा पहुंचने के पश्चात चोपन रोड मेन बाजार होते हुए श्रीराम मंदिर प्रांगण में पहुंचकर भगवान शिव पार्वती का विवाह कराया जाएगा। इसके पश्चात भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इस शिव बारात में वाहनों पर भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण, श्रीराम दरबार आदि की झांकियां इलाहाबाद के कलाकारों द्वारा निकाली जाएगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। वही शिव तांडव पर भगवान शिव नृत्य प्रस्तुत की जाएगी। नगर में जगह-जगह शिव भक्तों द्वारा शिव बारात में शामिल लोगों के लिए अल्पाहार तथा जलपान की व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर दीपेश दीक्षित, आशुतोष सिंह, नीलकांत तिवारी, अरविंद सोनी, सुशील कुशवाहा, सुनील सिंह, महेश अग्रहरी, अभिषेक सेठ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें