जूट से निर्मित वस्तुएं बनी आकर्षण का केन्द्र
Sonbhadra News - एनसीएल में 'अभ्युदय मेला -2025' का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 70 से अधिक स्टॉल लगे थे। एनसीएल के अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने स्टॉल्स का भ्रमण कर सराहा। मेले में महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुएं, हस्तशिल्प,...
अनपरा,संवाददाता। एनसीएल में रविवार को भारतीय संस्कृति एवं सतत सामाजिक विकास की अभिवृद्धि पर आधारित ‘अभ्युदय मेला -2025 का भव्य आयोजन किया गया।एनसीएल मुख्यालय स्टेडियम में आयोजित इस अभ्युदय मेले में अलग-अलग विषय पर 70 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक बी.साईराम एवं सिंगरौली जिले के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एनसीएल के निदेशकगण ने विविधताओं से परिपूर्ण एक-एक स्टॉल्स का भ्रमण कर स्टॉल संचालकों से रूबरू हुए और उनके प्रयासों को सराहा।मेले का खास आकर्षण एनसीएल की विभिन्न महिला समितियों के द्वारा प्रदर्शित विभिन्न वस्तुएं जैसे जूट से निर्मित विभिन्न उपयोगी वस्तुएं, कपड़े, आचार, मुरब्बा, प्राथमिक उपचार प्रदर्शनी, लिप्पन क्राफ्ट्स, बैग्स, वेस्ट से बेस्ट के तहत निर्मित समान एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं रहीं।अभ्युदय मेले में सिंगरौली एवं आस-पास के क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों ने अपने स्टॉल्स लगाए जिसमें, गौ-उत्पाद, हस्तशिल्प (कुटीर उद्योग) बांस कला और शिल्प, एनसीएल सीएसआर के तहत संचालित सैनिटरी नैपकिंस उत्पादन केंद्र द्वारा निर्मित नैपकिंस, अहिल्या बाई स्व सहायता समूह-सेमुआर द्वारा निर्मित हस्तशिल्प वस्तुएं, बनारसी साड़ियां एवं अन्य घरेलू प्रयोग की वस्तुए आकर्षण की केंद्र रहीं जिनमें लोगों ने विशेष रूचि दिखाई।इस मेले में दक्षिण भारतीय व्यंजन, झारखंडी व्यंजन, राजस्थानी मिठाइयां एवं अन्य लुभावने व्यंजनों का दर्शकों ने खूब सराहा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।