Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFree Yoga Class Initiated on International Mother Language Day in Obra

योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

Sonbhadra News - अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर ओबरा में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना की योग सेना ने नि:शुल्क योग कक्षा का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय योग गुरु झलल्न शर्मा ने किया। उन्होंने योग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 21 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना की योग सेना के तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान में नि:शुल्क योग कक्षा प्रारंभ की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय योग गुरु झलल्न शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय योग गुरु झलल्न शर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग हमारी प्राचीन धरोहर है, जो संपूर्ण स्वास्थ्य का आधार है। अनुलोम-विलोम से फेफड़े मजबूत होते हैं और रक्त संचार बेहतर होता है। जिससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। कपालभाति करने से पेट और पाचन तंत्र मजबूत होता है, जिससे गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं। नियमित योग करने से मानसिक तनाव कम होता है और व्यक्ति अधिक सक्रिय और ऊर्जावान रहता है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय योग संरक्षक धनराज सिंह ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है। राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी लोगों को योग को जीवन का अभिन्न अंग बन बना लेना चाहिए। इस मौके पर आदित्य विश्वकर्मा, डा. जाहिद, रामबाबू सोनकर, कामेश्वर प्रजापति, लाल बहादुर यादव, संजीव गोयल, जीत नारायण यादव, कुमारी प्रिया, विपिन पासवान आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें