Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFire Destroys Family s Wedding Preparations in Ghaghara Mahalpur Village

घर में लगी आग, लाखों का सामान जला

Sonbhadra News - बभनी थाना क्षेत्र के घघरा महलपुर गांव में शनिवार को एक घर में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल गया। आग लगने के समय घर में परिवार के लोग मौजूद थे। बबलू गोड़ की बेटी की शादी सात मई को है, जिसमें शादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 26 April 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
घर में लगी आग, लाखों का सामान जला

सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी थाना क्षेत्र के घघरा महलपुर गांव में शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में लाग लगने से लाखों रुपये का सामान जल गया। घर में बेटी की शादी के लिए भी सामान खरीद कर रखा गया था। बभनी थाना क्षेत्र के घघरा महलपुर गांव में शनिवार की दोपहर लगभग ढाई बजे गांव निवासी बबलू गोड़ पुत्र दिलबरन गोड़ के घर में आग लग गई। बबलू गोड़ ने बताया कि वह और उसका परिवार मजदूरी का काम करते हैं। वह शनिवार को महलपुर बाजार गया हुआ था। परिवार के लोग घर में थे। धुंआ देखकर घर वाले बाहर आये और शोर मचाने लगे। शोर सुन गांव वाले जुट गये। गांव के लोगों ने घर से धुआं निकलता देख तत्काल पीआरवी को सूचित किया। तब तक आग की लपटें काफी तेज हो चुकी थी और पूरा घर आग की चपेट में आ चुका था। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपये का सामान जल गया।

बबलू गोड़ ने बताया कि उनकी बेटी की शादी सात मई को है। शादी की तैयारी चल रही थी। बताया कि शादी का कपड़ा 50 हजार रुपये का खरीदा गया था। तेल रिफाइंड धान 10 कुंटल, 4 बोरा गेहूं, 4 बोरी महुआ, बिस्तर, राशन आदि सब सामान जल कर राख हो गया। बताया कि लगभग तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अब वह अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित है। उसने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें