सड़क के किनारे बैठे युवक पर चढ़ी बाइक, मौत
Sonbhadra News - म्योरपुर में एक ढाबे के पास टैंकर की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे युवक पर चढ़ गई। 35 वर्षीय प्रेमलाल खरवार की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दीनानाथ प्रजापति घायल हो गए। दोनों को म्योरपुर...

म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना के किरबिल स्थित मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम एक ढाबे के पास टैंकर के धक्के से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बैठे एक युवक पर चढ़ गई। इससे युवक की मौत हो गई तथा बाइक सवार घायल हो गया। बाइक सवार किरबिल बाजार से अपने घर जा रहा था। म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव निवासी 22 वर्षीय दीनानाथ प्रजापति पुत्र राजकरन शुक्रवार की शाम बाइक से किरबिल बाजार आया था। देर शाम वह किरबिल बाजार से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह किरबिल गांव में मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर स्थित एक ढाबे के समीप पहुंचा, इसी दौरान तेज गति से पीछे से आ रहे टैंकर ने उसे धक्का मार दिया। धक्का लगने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बैठे 35 वर्षीय प्रेमलाल खरवार पुत्र स्व. रतन निवासी किरबिल के उपर चढ़ गया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस से म्योरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। म्योरपुर अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमलाल खरवार ने दम तोड़ दिया। वहीं दीनानाथ प्रजापति का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।