Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDistrict Magistrate and Police Superintendent Visit Kudari Devi Dham for Worship and Inspection

डीएम, एसपी और सीडीओ ने कुड़ारी धाम में टेका मत्था

Sonbhadra News - सोनभद्र के जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कुड़ारी देवी धाम में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर की स्थिति का जायजा लिया और पुजारी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 26 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
डीएम, एसपी और सीडीओ ने कुड़ारी धाम में टेका मत्था

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने शुक्रवार को कुड़ारी देवी धाम पहुंचकर मत्था टेका। उन्होंने मातारानी के दरबार में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सुदूर क्षेत्र के कुड़ारी गांव में स्थित कुड़ारी देवी धाम में मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर मंदिर परिसर की स्थिति का जायजा भी लिया। डीएम और एसपी को मंदिर परिसर में देख पुजारी के साथ ही उपस्थित लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर के पुजारी से सीधा संवाद कर मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे रोहित यादव, डीडीओ हेमन्त सिंह, एसडीएम घोरावल राजेश सिंह, एसडीएम ओबरा विवेक सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, डीपीआरओ नमिता शरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें