Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDemand to Revoke Service Extension of UPCL Director Amid Privatization Concerns

निरस्त हो निदेशक वित्त का सेवा विस्तार

Sonbhadra News - विद्युत संचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने यूपीपीसीएल के निदेशक वित्त को दिए गए सेवा विस्तार को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। समिति का कहना है कि यह सेवा विस्तार निजीकरण की साजिश का हिस्सा है और यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 18 Feb 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
निरस्त हो निदेशक वित्त का सेवा विस्तार

अनपरा,संवाददाता। विद्युत संचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने यूपीपीसीएल के निदेशक वित्त को दिए गए सेवा विस्तार को तत्काल निरस्त करने की मांग करते हुए कहा है कि निदेशक वित्त को दिया गया सेवा विस्तार निजीकरण की साजिश का हिस्सा है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि निदेशक वित्त को दिए गए सेवा विस्तार के आदेश में लिखा गया है कि 1 वर्ष पूर्व उन्हें इस शर्त पर सेवा विस्तार दिया गया था कि अगले निदेशक वित्त का चयन होने अथवा एक वर्ष जो भी अवधि कम हो तब तक उनको सेवा विस्तार दिया जा रहा है। इसके बाद 1 वर्ष का समय बीत गया लेकिन कतिपय कारणों से नए निदेशक वित्त का चयन नहीं किया गया ।अब 18 फरवरी को जारी किए गए नए सेवा विस्तार के आदेश में लिखा गया है कि निदेशक वित्त का चयन होने अथवा 3 महीने तक, जो पहले हो उन्हें सेवा विस्तार दिया जा रहा है। संघर्ष समिति ने कहा कि अगर तीन महीने में भी नए निदेशक वित्त का चयन न हुआ तो फिर इसी प्रकार का आदेश आगे जारी किया जाएगा। संघर्ष समिति ने कुछ दिन पूर्व यह आशंका व्यक्ति की थी कि निदेशक वित्त को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण हेतु सेवा विस्तार अवैधानिक ढंग से दिया जा रहा है । निदेशक वित्त को इस प्रकार अवैधानिक ढंग से दिया गया सेवा विस्तार तत्काल निरस्त करने की मांग प्रदेश के मुख्य मंत्री से समिति ने की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें