पहलगाम की घटना मानवता के प्रति अपराध - राजकुमार
Sonbhadra News - डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर ने शनिवार को पहलगाम की दुःखद घटना के खिलाफ हवन कार्यक्रम का आयोजन किया। प्राचार्य राजकुमार ने इस घटना की निंदा की और शहीद पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए...
बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में शनिवार को पहलगाम की दु:खद घटना से मर्माहत डीएवी परिवार ने हवन कार्यक्रम का आयोजन किया। प्राचार्य राजकुमार ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है। डीएवी परिवार इसकी निंदा करता है और इस घटना में शहीद होने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवार जनो की मजबूती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। उन्होंने कहा कि मानवता के खिलाफ अपराध करने वालों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। अंत में शांति पाठ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ पूरा विद्यालय परिवार शामिल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।