रमेन्द्र अध्यक्ष अजय महामंत्री बने
Sonbhadra News - शक्तिनगर में हिंदुस्तान संवाद एनसीएल निगाही अधिकारी क्लब में सीएमएस एटक का एक दिवसीय त्रैवार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में रमेंद्र कुमार ने अध्यक्षता की और नई कार्य समिति का चुनाव किया गया,...

शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद एनसीएल निगाही अधिकारी क्लब में सीएमएस एटक का एक दिवसीय त्रैवार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता रमेंद्र कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिद्वार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव मुनि सिंह, मोहम्मद जिन्ना, डीपी पटेल,आरसी प्रसाद, विनय तिवारी रहे। मंच का संचालन केपी शर्मा ने किया। सम्मेलन में विभिन्न परियोजना से लगभग 180 प्रतिनिधि उपस्थित रहे।तीन वर्षों के लिए नई कार्य समिति की घोषणा की गई जिसमें एक बार फिर सर्वसम्मति से रमेन्द्र कुमार अध्यक्ष एवं अजय कुमार को महामंत्री चुना गया। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी केपी शर्मा को पुनः दी गई। 35 सदस्यीय कार्य समिति में सभी परियोजना के अध्यक्ष/सचिव एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।