Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsBike Theft Surge in Shaktinagar Police Clueless

आधा दर्जन बाइक चोरी, पुलिस के हाथ खाली

Sonbhadra News - शक्तिनगर में बाइक चोरी के मामलों में तेजी आई है। 17 अप्रैल को खड़िया बैरियर पर दिनेश रजक की बाइक चुराई गई। सीसीटीवी में दो अज्ञात युवक चोरी करते हुए कैद हुए। पिछले महीने में आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 19 April 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
आधा दर्जन बाइक चोरी, पुलिस के हाथ खाली

शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रहे बाइक चोरी के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बीते 17 अप्रैल की भोर में लगभग चार बजे खड़िया बैरियर नंबर एक पर चौबे परसवार निवासी दिनेश रजक ने बाइक खड़ी कर खदान में ड्यूटी चले गए। वापस जब दोपहर एक बजे आए तो बाइक मौजूद नहीं थी। बताया कि बैरियर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तों दोपहर 12:20 पर दो अज्ञात युवक बाइक से आए और चाबी दो-तीन गाड़ियों का खोलने का प्रयास किया, जिसमें हमारी गाड़ी का लॉक खुल गया और लेकर फरार हो गए। इससे पूर्व शक्तिनगर ज्वालामुखी मंदिर पर लगे मेले से दो बाइक वहीं बीना चौकी क्षेत्र से चार बाइक कुल लगभग आधा दर्जन से अधिक बाइक महीने भर के भीतर चोरी हो गयी है, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। बाइक चोर गैंग सक्रिय होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें